Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक



कवर्धा, 31 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंटवार्ता तथा जिले के प्रभारी व अन्य मंत्रियों के जनसंपर्क के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री दिलराज प्रभाकर, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, श्रीमती रश्मि वर्मा, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री दिलेराम डाहिरे एवं जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने उर्पाजन, संग्रहण केन्द्रों से धान के उठाव के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों को वर्षामापी केन्द्र स्थापित करने के लिए जगह का निरीक्षण, चिन्हांकन कर वर्षामापी केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने शक्कर कारखाना, गोधन न्याय योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments