आज दिनाक 27.08.21 को संकुल छपरी के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को संकुल केंद्र छपरी में संकुल प्रभारी श्री चंद्रवंशी सर, संकुल समन्वयक श्री के. पी. चंद्रवंशी सर,मरकाम सर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरमो के प्रधानपाठक प्रवीण तिवारी, डाइट के व्याख्याता श्री नारायण पाण्डेय जी,द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोनिका शर्मा, टिकेश्वर साहू, मीनाराम साहू,तरुण चौरिया, बृज लाल पाटिल,राजू महोबिया,संजय यादव, धनजय रात्रे, व संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किए।
0 Comments