Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नवाचारों का प्रोत्साहन के उद्देश्य से आर्थिक सहायता हेतु आवेदनों का आमंत्रण



कवर्धा 13 अगस्त 2021। राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ द्वारा राज्य में नवाचारों को प्रोत्साहन करने तथा राज्य के संतुलित विकास में उपयोगी नवाचारों की पहचान करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तकों से आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं इस संबंध में राज्य योजना आयोग के आठ दिसम्बर 2020 तथा 18 जून 2021 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 15 अगस्त 021 तक प्राप्त प्रस्तावों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। आवेदन करते समय नवाचार का क्षेत्र क्या नवाचार किया गया है तथा किए गय नवाचार हेतु राज्य योजना आयोग से क्या अपेक्षा है का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। नवाचारों के आवेदन हेतु दिशा-निर्देश तथा आवेदन का प्रारूप राज्य योजना आयोग की वेबसाईट  http://spc.cg.gov.in/    पर उपलब्ध है। आवेदक दिशा निर्देशों के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप् (अनुलग्नक ‘क‘ एवं ‘ख‘) में अपने आवेदन ‘‘आफलाईन‘‘ अथवा ‘‘आन-लाईन‘‘ ई-मेल आई.डी.  ms.cgspc@gov.in     पर सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ को प्रेषित कर सकते है

Post a Comment

0 Comments