कवर्धा, 28 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ व्यासायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 29 अगस्त रविवार को दो पालियों में बी.एड.-21, डी.एल.डी.-21 की परीक्षा अयोजित की जा रही है। प्रथम पाली बी.एड. सबेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली डी.एल.डी. दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने परीक्षा के संचालन की देखरेख एवं परीक्षा में अनैतिक कार्यो को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल, प्रभारी एवं सदस्य नियुक्त किया है। उड़नदस्ता दल मे तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री मनीष वर्मा, सहायक भू-अधीक्षक भूपेन्द्र टाण्डेकर और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सुश्री आकांक्षा ठाकुर शामिल है। उन्होने बताया कि बी.एड.-21, डी.एल.डी.-21 की परीक्षा के लिए पीजी कॉलेज कवर्धा, होली क्रास स्कूल कवर्धा, स्वामी करपात्री जी स्कूल कवर्धा, कन्या स्कूल कवर्धा, कन्या महाविद्यालय कवर्धा और सरस्वती शिशू मंदिर स्कूल कवर्धा को सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि बी.एड.-21 में 1877 और डी.एल.डी.-21 में 1083 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
0 Comments