*न डरेंगे न झुकेंगे सितमगारो के नजर में नजर मिलाकर लड़ेंगे -अमित जोगी*
*भारतीय इतिहास में पहली बार Sc st के ऊपर ही एक्टोसिटी एक्ट- अमित जोगी*
*जनता की आवाज़ जनता कांग्रेस को दबाने की कोशिश- अमीत जोगी*
*भ्र्ष्टाचार को दबाने के लिए लोकतंत्र की हत्या- अमीत जोगी*
*भूपेश बघेल हमे मरवा सकती है लेकिन अजित जोगी की विचारधारा को नही हम छत्तीसगढ़ के महतारी के लिए लड़ने वाले है ,डरने वाले नही - सुनील केशरवानी*
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) कबीरधाम में प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी जी द्वारा जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी के नेतृत्व में कलेक्टर द्वारा राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके जी को ज्ञापन सौपा।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जनता एवं जनता कांग्रेस की आवाज़ को दबाने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नही है।, भारत के इतिहास में पहली बार ST, SC के ऊपर ही एक्टोसिटी का केस दर्ज किया गया।
जनता कांग्रेस से घबराई हुई कांग्रेस सरकार ने हमारे 09 सदस्यों के ऊपर फर्जी एफआईआर कर हमारी आवाज़ नही दबा सकती।
श्री जोगी ने कहा कि कवर्धा जिला के अंतर्गत सड़क निर्माण में एक करोड़ उन्नीस लाख रुपया के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वाले तेरह जोगी कांग्रेसियों पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं अन्य धाराओं में झूठा अपराध दर्ज किया गया है।
जिसे पार्टी ने भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा खुद एफआईआर से बचने और अपनी साख बचाने के लिए जोगी कांग्रेसियों के विरुद्ध फर्जी मामला बनाया जाना बताया है।
अजीत जोगी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्पष्ठ शब्दों में इस झूठी रिपोर्ट का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि इसके झूठे होने का सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि प्रदर्शन में शामिल जोगी कांग्रेस के नेता गणेश पात्रे जो कि खुद अनुसूचित जाति वर्ग के है। उनके विरुद्ध भी पुलिस के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर की गई है जो कि संभवत देश का पहला मामला होगा।
जिसमें जिस वर्ग के सुरक्षा के लिए कानून बनाया गया है उसी वर्ग के व्यक्ति के विरुद्ध यह मामला बना दिया गया और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम का खुलेआम दुरुपयोग किया गया।
जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि ये दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही है जिससे सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है ये लोकतंत्र की हत्या बताते है। सरकार को क्या लगता है कि जनता की लड़ाई लड़ने वाले जोगी काँग्रेस के नेताओं को झूठे मामले में फसा के सरकार अपने भ्रष्टाचार को छुपा पाएगी।
हम ये लड़ाई सदन से सड़क और न्यायलय तक लड़ेंगे। भूपेश बघेल जी हमे मरवा सकती है लेकिन अजित जोगी की विचारधारा को नही हम छत्तीसगढ़ के महतारी के लिए लड़ने वाले है ,डरने वाले नही ऐसे 1 नही 1000 मुकदमे भी करेगी तो हम झुकेंगे नही ।
जनता कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया कि इस प्रकार के झूठे मामले को तत्काल शून्य किया जाए ताकि लोकतंत्र पे लोगों का विश्वास कायम रह सके और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का खुलेआम दुरुपयोग होने से रोका जा सके। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष हिमांशु महोबे ,दलीचंद ओगरे ,इशाक खान ने भी सम्बोधित किया ।इस दौरान
कमल वर्मा,दिलीप सोनी , गजेंद्र मरकाम ,वसीम सिद्क्की ,बिहारी पटेल ,हीरो जांगड़े ,सुशील चंद्राकर ,लालचंद साहू ,प्रशांत खांडे ,शिव गायकवाड़ , आफताब राजा, खिलेशकान्त, टिंकू जैन अयान, तुसार दिवाकर, राजवीर, सत्या सत्यवंशी, हेमचंद वरते, ,नीलेश सोनी, विक्रांत मानिकपुरी, रूपेश यादव, अंजिरदास, राकेश भट्ट, कमलेश लहरे, महेश डिंडोरे ,नरोत्तम, कामेश, तिलक, राहुल चंद्रवंशी, मोहित, विशाल, नयांदास, राजा निषाद, जगदीश, विशरजन, राम विलास, मुकेश, जे.डी मानिकपुरी, ईश्वरी साहू, निल प्रशाद, छत्रपाल, राजकुमार , लिखन साहू ,सत्यप्रकाश ,
गहरु, नंदराम बंजारे, पंचराम, संतु, तिहरी, जीवराम, बीरन, सुंदर, मेम्मर बैगा, प्रकाश, जय कुमार, मोहन सिंग, पी.सी लाल, तुलसी, नंदू चंद्रवंशी सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments